Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का आरोप

Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का आरोप

By ABHAY KUMAR | April 26, 2025 10:46 PM
feature

पंखा से लटका मिला शव, एफएसएल की टीम ने की जांच सकरा़ थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव स्थित वार्ड नंबर-5 में शनिवार को रुबीना खातून (22) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शव पंखा से लटका पाया गया. वह मो अली हुसैन की पत्नी थी़ घटना के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर मायके वाले सरमस्तपुर गांव पहुंचे. घटना की सूचना पर मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा, पूर्व मुखिया प्रमोद गुप्ता, सरपंच हर्ष नारायण राय, पंसस पवन कुमार, अरुण कुमार सिंह आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. परिजन ने परिवार के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है एवं मामले की सूचना पुलिस को दी है. सूचना पर पहुंचे एसआइ शिवजतन कुमार, एसआइ शैलेश कुमार ने घटना की छानबीन की. उसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने घटना का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका की दादी समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना के जगदीशपुर निवासी आयशा खातून ने पुलिस को बताया कि रुबीना की शादी दो वर्ष पूर्व मो अली हुसैन से हुई थी. उसे एक बच्ची है. परिवार में तीन गोतनी एवं ननद से हमेशा विवाद होता था. उसने दो गोतनी एवं ननद पर हत्या का आरोप लगाया है. एसआइ शिवजतन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version