मुजफ्फरपुर में शराब के लिए महिला ने बना रखा था 6 फीट गहरा तहखाना, देखकर उत्पाद विभाग की टीम रह गई दंग

मुजफ्फरपुर के दादर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान घर कर तहखाने में शराब बरामद हुई. तहखाने के ऊपर रखे थे प्लास्टिक के ड्रम, पेटी और बक्से. होली पर शराब सप्लाई के लिए स्टॉक किया गया था खेप.

By Anand Shekhar | March 20, 2024 9:04 PM
an image

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर में महिला शराब माफिया भालो देवी ने अपने घर के अंदर छह फीट गहरा तहखाना बनाकर शराब की खेप छुपा रखी थी. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 19 कार्टून शराब की खेप बरामद की. छापेमारी से पहले ही धंधेबाज महिला अपने घर से फरार हो गयी थी. तहखाने से शराब के कार्टन बाहर निकाले गए. फिर, उत्पाद को एक पिकअप पर लादकर पुलिस स्टेशन लाया गया. यह कार्रवाई सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे और इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी है. मामले में बुधवार देर शाम तक छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी.

होली को लेकर शराब माफिया के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि होली को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर के दादर में एक मकान के अंदर तहखाना बनाकर उसमें शराब की खेप स्टॉक किया गया है. उसको होली में सप्लाई करना है.

सूचना के आलोक में टीम छापेमारी करने पहुंची. कमरे में एक कोना में प्लास्टिक का ड्राम, पेटी व बक्सा रखा हुआ था. संदेह होने पर उसको हटाया. फिर, वहां नयी मिट्टी भरने जैसा दिखा. कुदाल मंगवा कर मिट्टी को हटाया तो तहखाना मिला. उसके चेंबर को हटावाकर जवान को अंदर भेजा. अंदर शराब के 19 कार्टन छिपाकर रखा गया था.

दो पहले भी टीम ने किया था रेड, महिला धंधेबाज ने कर दिया था गुमराह 

उत्पाद विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही महिला धंधेबाज भालो देवी के घर पर शराब की सूचना पर रेड किया था. टीम ने घर के कोने- कोने में तलाशी ली थी. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया था. इस दौरान महिला धंधेबाज ने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों पर बेवजह परेशान करने का भी आरोप लगाया था.

कूरियर कंपनी के कार्यालय परिसर से 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद

उत्पाद विभाग की टीम की दूसरी कार्रवाई अहियापुर थाना के जीरोमाइल चौक के पास की गयी है. एक कूरियर कंपनी के कार्यालय के परिसर से प्लास्टिक के 15 गैलन में छिपाकर रखी गयी थी 30 कार्टन टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की गयी है.सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे व दारोगा सोनू कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. बताया गया है कि यह शराब की खेप होली में सप्लाई को लेकर शराब माफिया ने ट्रांसपोर्ट से मंगवाई थी.

जीरोमाइल चौक पर एक कूरियर कार्यालय के परिसर में रखी गयी थी. शराब के गैलन को दूसरे वाहन में लोड करके दूसरे जगह पर भेजा जाना था. इससे पहले उत्पाद विभाग की टीम ने रेड कर दी. मौके से धंधेबाज बोचहां थाना क्षेत्र के देवगन निवासी संतोष कुमार को दबोचा गया है. मामले में बुधवार देर शाम तक प्राथमिकी की कवायद जारी थी.

Also Read : उत्तर बिहार के सबसे बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चुरा चुके हैं 5000 से ज्यादा गाड़ियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version