पेड़ का पत्ता झड़कर आंगन में गिरने को लेकर हुआ था विवाद साहेबगंज. थाना क्षेत्र के विशुनपुरपट्टी निवासी व मारपीट में घायल हरेंद्र राम की पत्नी रीमा देवी (24) की मौत मंगलवार की रात एसकेएमसीएच में हो गयी. मामले में मृतका के देवर बालेंद्र कुमार ने एसकेएमसीएच पुलिस को दिये फर्द बयान में अपने पट्टीदार अभिषेक कुमार, जानकी देवी, किरण कुमारी समेत आठ लोगों को आरोपित किया है. बताया कि घर के पीछे स्थित पेड़ का पत्ता झड़कर आंगन में गिरने को लेकर सभी आरोपितों ने बीते मंगलवार की शाम में उनकी भाभी (मृतका) रीमा कुमारी, मां उर्मिला देवी समेत अन्य लोगों की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के लिए घायलों को सीएचसी ले जाया गया था, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर भाभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था. एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान रीमा कुमारी की मौत हो गयी. उनकी शादी ढ़ाई वर्ष पहले हुई थी. कोई संतान नहीं था. उसके पति परदेश में मजदूरी करते हैं. उसकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पर पहुंचने पर दाह-संस्कार कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें