मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के अंडीगाेला की रहने वाली महिला तनु बंका (41) रहस्यमयी ढंग से लापता हो गयी है. वह शुक्रवार की दोपहर एक बजे घर से हाथ में झोला लेकर निकली थी. इसके बाद से कुछ पता नहीं चल पाया है. महिला के पति ने इस संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला के पति सुधीर कुमार बंका ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2003 में हुई थी और उनका एक बच्चा भी है. सब कुछ अच्छा चल रहा था. अचानक से शुक्रवार की दोपहर को उनकी पत्नी घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने महिला की काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. थक-हारकर पति ने नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महिला की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें