प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन गांव में बुधवार को प्रेमशीला देवी (50) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में शव को जला दिया. घटना की सूचना पर मायके से पहुंचे मृतका के भाई सहित अन्य लोगों ने हत्या का आरोप लगाया एवं घटना की सूचना पुलिस ने मामले की छानबीन की. बताया गया कि महिला (मृतका) मड़वन गांव निवासी प्रभु राम की पत्नी थी. महिला का पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. महिला के भाई गरीब नाथ ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतका के पुत्र एवं पुत्री ने मिर्गी की बीमारी से मौत होना बताया है. वहीं स्थानीय लोगों में पारिवारिक विवाद में विषपान करने से मौत होने की चर्चा है. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि बहन को दो पुत्र, दो पुत्र वधू एवं एक पुत्री है. पुत्र वधू से उसका हमेशा विवाद होता था, जिस कारण उसकी हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया गया है. उसने पुलिस से जांच करने की मांग की है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन से मिले आवेदन के आधार पर जांच की जायेगी़
संबंधित खबर
और खबरें