Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने प्रेस रिलीज कर मांग की, कि डाउन रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस (13022) ट्रेन में महिला बोगी लगायी जाये. जीएम (इसीआर) से अन्य मांगों में दिव्यांगजन बोगी में गैर दिव्यांगों के प्रवेश पर रोक लगाने को भी कहा है. डॉ ऋतुराज, सरिता, पाले खान, कन्हैया गुप्ता, अली राज अंसारी, बच्चा पटेल, खुर्शीद आलम मुन्ना ने बताया कि महिला कोच नहीं होने से काफी परेशानी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें