जंक्शन पर निजी तौर पर एजेंसी ने पार्सल हैंडलिंग का शुरू किया काम

Work of parcel handling started

By LALITANSOO | June 17, 2025 7:36 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल हैंडलिंग का काम निजी एजेंसी ने शुरू कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल हैंडलिंग को सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पूरी कर हाल ही में वर्क ऑर्डर दिया गया था. इस नयी व्यवस्था के तहत, पार्सल से संबंधित सभी कार्य जैसे लोडिंग, अनलोडिंग और ट्रांसशिपमेंट अब निजी स्तर पर प्रशिक्षित श्रमिकों द्वारा कुशलता से किए जाएंगे. इससे कैटलॉग इंडेक्सिंग जैसी तकनीकी जटिलताएं कम होंगी, जिसके परिणामस्वरूप पार्सल की बेहतर ट्रैकिंग और समय पर डिलीवरी संभव हो सकेगी. अधिकारियों के अनुसार पार्सल बोगियों की हैंडलिंग में तेजी लाएगी, जिससे ट्रेनों के अनावश्यक ठहराव (डिटेंशन) में कमी आएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version