मीनापुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आइडीएफ की ओर से महिला सशक्तीकरण व रोजगार के लिए कार्य बल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को लेबर इंस्पेक्टर सूर्यकांत कुमार, हेल्थ मैनेजर राहुल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूतन साह ने किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला जीवन कौशल एवं आजीविका पर आधारित है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जीवन कौशल व आजीविका से जुड़ी व्यावसायिक दक्षताएं प्रदान करना है, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके. कार्यक्रम के तहत महिलाओं को कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर, ड्राइविंग, उद्यमिता प्रशिक्षण, संवाद कौशल, वित्तीय शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर आरओ डॉली कुमारी राजस्व, मुखिया गुड्डी कुमारी, रणवीर कुमार, प्रशिक्षक बबीता कुमारी विनय भूषण उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें