उज्बेकिस्तान में सवात् वर्ल्ड कप 2025: भारत ने 4 पदक जीतकर रचा इतिहास, मुजफ्फरपुर के यश राज ने जीता रजत

Yash Raj of Muzaffarpur won silver

By Vinay Kumar | July 28, 2025 7:20 PM
an image

मुजफ्फरपुर के यश ने रजत और प्रियम कर्ण ने जीता कांस्य पदक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर उज्बेकिस्तान के यूनिवर्सल स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम में 23 से 28 जुलाई तक आयोजित सवात् वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार था जब भारत ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसमें दुनिया के लगभग 40 से अधिक देशों के चैंपियन खिलाड़ी शामिल हुए थे. बिहार के खिलाड़ियों का जलवा: मुजफ्फरपुर से दो पदक भारतीय टीम में पांच मुक्केबाजों का चयन हुआ था, जिनमें से चार ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाकर पदक पर कब्जा जमाया. बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा़ यश राज (मुजफ्फरपुर): 85 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्रियम कर्ण (मुजफ्फरपुर): 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक स्वीटी कुमारी (वैशाली): 56 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक वहीं, हिमाचल प्रदेश के वरुण वालिया ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया. कोच राहुल श्रीवास्तव: यह जीत हमारे तिरंगे की जीत है इन खिलाड़ियों की जीत पर भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान इंजी. राहुल श्रीवास्तव ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, हमारे लिए यह बहुत भावुक क्षण है. यकीन ही नहीं हो रहा कि हम चार पदक जीत गए. यह जीत सिर्फ हमारा या हमारे खिलाड़ियों का ही नहीं, यह जीत हमारे तिरंगे की जीत है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस दिन का इंतजार 20 वर्षों से था. खुद एक खिलाड़ी रहे राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें वहां तक पहुंचने का मौका नहीं मिला, लेकिन आज एक कोच के तौर पर देश को एक की जगह चार पदक दिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने विनम्रता से कहा, “हम लोग एक छोटे से शहर व छोटे से क्लब से यहां तक कब पहुंच गए, पता ही नहीं चला. सरकार से अपील और भव्य स्वागत की तैयारी मुख्य कोच ने केंद्र व बिहार सरकार से आग्रह किया कि इस खेल को खेल कैलेंडर में शामिल किया जाए और खिलाड़ियों को उचित सम्मान प्रदान किया जाए. उन्होंने जानकारी दी कि पदक विजेता खिलाड़ी 29 जुलाई को पटना पहुंचेंगे. इन खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पटना हवाई अड्डे से मुजफ्फरपुर स्थित उनके अपने क्लब रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स तक 20 से ज्यादा जगहों पर वेलकम प्वाइंट बनाकर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. दीपक – 8

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version