Rain Alert: बिहार के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना
पटना मौसम विभाग ने केंद्र ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी कर बिहार के 14 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. जानिए कौन से हैं ये जिले जहां बदलने वाला है मौसम...
By Anand Shekhar | August 31, 2024 4:01 PM
Rain Alert: बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम धूप-छांव का खेल खेल रहा है. लोगों को कभी बारिश तो कभी चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अगले तीन घंटों के दौरान राज्य के कम से कम 14 जिलों में मौसम बदलने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के भोजपुर, जहानाबाद, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बक्सर, गया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के दौरान मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए बारिश के दौरान किसी पेड़ या बिजली के खंभे के पास न खड़े रहें.
आंधी-तूफान की आशंका
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान बारिश के साथ ही आंधी-तूफान की भी संभावना है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहेगी. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतते हुए सतर्क रहने की अपील की है. किसानों क सलाह द गई है कि इस दौरान खेतों में न जाएं और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इससे पहले भी मौसम विभाग ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी कर पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, अरवल, शेखपुरा और किशनगंज जिलों के लिए भी गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया था. यह अलर्ट 4 बजकर 45 मिनट तक के लिए जारी किया गया था.
ये वीडियो भी देखें: Cyclone असना का असर किन राज्यों दिखेगा?
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.