रिटर्न में केटेगरी से सेलेक्ट कर भरना होगा कोड

रिटर्न में केटेगरी से सेलेक्ट कर भरना होगा कोड

By Vinay Kumar | May 13, 2025 7:28 PM
an image

-जीएसटी के बदले नियम से कारोबारियों की बढ़ी परेशानी

अब कारोबारियों को बेची जा रही सामग्री का एचएसएन कोड मैनुअल नहीं भरना होगा, बल्कि सामग्री के कोड को रिटर्न की विवरणी में शामिल करना होगा. पहले कोड नंबर खुद से लिखा जाता था. अब रिटर्न की कैटेगरी में सेलेक्ट करना होगा. इससे एक ट्रेड के कारोबारियों की मुश्किल कम होगी, लेकिन विभिन्न तरह की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की परेशानी बढ़ेगी.

जीएसटी आर वन ए भरना होगा

टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि मई के रिटर्न से ही नये नियम प्रभावी हो जायेंगे. इसलिये करदाताओं को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके अलावा जीएसटी आर वन में भी दो बदलाव किये गये हैं. पहला बदलाव इंटर स्टेट सप्लाई को लेकर किया गया है, इसमें अब करदाता को जीएसटी आर वन में दर्शायी गयी इंटर स्टेट बीटूसी सेल के अनुसार ही टैक्स जमा कराने होंगे. टैक्स जमा करते समय जीएसटी आर वन का डाटा ऑटो पॉपुलेट हो जायेगा. इसमें बदलाव करने के लिए अलग से जीएसटी आर वन ए भरना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version