प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास एक मकान से शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया़ युवक की पहचान सदातपुर निवासी स्व ललन राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि युवक सुधा डेयरी की गाड़ी चलाता था. अंतरजातीय विवाह करने के बाद लोकलाज के डर से गांव से बाहर अपनी जमीन में घर बनाकर रह रहा था. सुबह में टहलने वाले लोगों ने घर के पास से दुर्गंध आने पर धर्मेंद्र के भाई मिथलेश और राजू को सूचना दी. उसके बाद गांव के लोगों के साथ जाकर परिजनों ने घर खोला तो घर से काफी बदबू आ रही थी. उसके बाद लोगों की सूचना पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, दारोगा शिव शंकर सिंह जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने घर में जाकर देखा तो धर्मेंद्र का शव पड़ा था. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि शव की स्थिति देखकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. थानाध्यक्ष को हर बिंदुओं पर छानबीन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन के आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें