कोर्ट परिसर में उत्पाद थाने में गिरफ्तार युवक करने लगा खून की उल्टी, अस्पताल पहुंचते ही मौत

कोर्ट परिसर में उत्पाद थाने में गिरफ्तार युवक करने लगा खून की उल्टी, अस्पताल पहुंचते ही मौत

By PRASHANT KUMAR | June 20, 2025 12:48 AM
an image

: उत्पाद विभाग ने छह लीटर चुलाई शराब के साथ किया था गिरफ्तार : मोतीपुर थाना के भवानीडीह गांव का रहनेवाला था मृतक बालेंद्र राय : ब्रेन हेमरेज होने से मौत होने की चर्चा, वजह की जांच में जुटी पुलिस : मजिस्ट्रेट की तैनाती कर मेडिकल बोर्ड का गठन कर होगा पोस्टमार्टम संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्पाद पुलिस शराब बेचने के आरोपी बालेंद्र कुमार राय (38) को पेशी कराने के लिए गुरुवार की दोपहर कोर्ट परिसर पहुंची. इसी बीच आरोपित खून की उल्टी करने लगा. उसको केस की आइओ एएसआइ काजल किरण, होमगार्ड जवान धीरेंद्र कुमार आनन- फानन में गाड़ी में लादकर इलाज के लिए निकले. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बालेंद्र कुमार राय मोतीपुर थाना के भवानीडीह गांव का रहनेवाला था. उत्पाद थाने के दारोगा मोहन कुमार ने उसको बुधवार को छह लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया था. छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में रखकर पूछताछ करने के बाद उत्पाद थाने की टीम उसको गुरुवार को कोर्ट में पेशी के लिए लायी थी. कैदी की मौत की खबर सुनते ही उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. पूरे घटना से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार को अवगत कराया. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है. मजिस्ट्रेट की तैनाती करके शव का इन्क्वेस्ट तैयार किया गया. शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड का गठन करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. :: सात आरोपितों के साथ पेशी के लिए लाया गया था कोर्ट उत्पाद थाने की पुलिस मृतक बालेंद्र कुमार राय को सात और शराब धंधेबाज के साथ कोर्ट में पेशी कराने के लिए आयी थी. इसके अलावा शराब पीने में गिरफ्तार चार और लोग शामिल था. सभी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट परिसर लाया गया. वहां केस के आइओ आठों का रिमांड कराने के लिए न्यायिक पदाधिकारी के कार्यालय में गये थे. इसी दौरान कैदी बालेंद्र कुमार राय मुंह से खून की उल्टी करने लगा. उनकी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान संभालने की कोशिश की. लेकिन, हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद मौके पर सैकड़ों अधिवक्ता व अन्य लोगों की भीड़ जुट गयी. फिर, किसी तरह से कैदी को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहां पहुंचने से पहले मौत हो गयी. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह का कहना है कि पूरे मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. ब्रेन हेमरेज से मौत होने की चर्चा की जा रही है. :: सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया था फिजिकली फिट कोर्ट में प्रस्तुत करने से पहले उत्पाद थाने की टीम गिरफ्तार बालेंद्र कुमार राय, अहियापुर थाना क्षेत्र के दो विधि विवादित किशोर, पारू के बैजलपुर के अजय सहनी, गायघाट के हनुमान नगर के दीपक महतो, साहेबगंज के खेमकरना के राजेश्वर महतो, अहियापुर के रसूलपुर वाजिद के शेखर कुमार और चंदन कुमार को दोपहर 2:15 बजे सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के लिए पहुंची थी. वहां डॉक्टर ने उसके शरीर की जांच के बाद फिजिकली फिट का रिपोर्ट दिया था. साथ ही उसके पुर्जा पर यह भी लिखा हुआ था कि पुलिस हिरासत में मारपीट नहीं हुआ है. इसपर बालेंद्र कुमार राय का साइन भी किया गया था. :: मृतक के भाई ने पिटाई से मौत होने का लगा किया हंगामा सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने हंगामा भी किया. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुआ. मृतक के भाई नागेंद्र कुमार राय का कहना है कि प्रशासन ने फोन किया कि आपके भाई की तबीयत सीरियस है. जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला की भाई की मौत हो चुकी है. जिसने फोन किया था उस नंबर पर कॉल कर रहे हैं तो कोई जवाब नहीं दे रहा है. नागेंद्र का आरोप है कि वह गुरुवार की दोपहर 12 बजे भी भाई से आकर मुलाकात की थी. वह बिल्कुल ठीक था. उसको चप्पल भी खरीद कर दिया . भाई ने बताया कि प्रशासन ने बहुत मारा है. जबरन उसको पकड़वाया गया है. बुधवार को वह परवल तौल रहे थे. इसी दौरान कॉल करके उनको गिरफ्तार कराया. इससे पहले उसका भाई दो बार जेल जा चुका है. : सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में किया गया तब्दील बालेंद्र कुमार राय की मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण काफी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच गए . किसी तरह की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं हो इसके लिए पूरे सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है. नगर थानेदार शरत कुमार पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल में मौजूद है.हालांकि परिजनों को समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version