क्यूआर कोड: विकास दर आगे बढ़ाने को स्वरोजगार से जुड़ें युवा

विकास दर आगे बढ़ाने को स्वरोजगार से जुड़ें युवा

By Vinay Kumar | May 22, 2025 8:46 PM
an image

दीपक 1 से 6

एमएसएमइ के सहयोग से लगे 60 स्टॉल, पांच दिनों तक चलेगा यह मेला

एमएसएमइ के सहयोग से चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला की शुरुआत की गयी. उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, मेयर निर्मला, विधायक विजेंद्र चौधरी, एमएसएमइ के सहायक निदेशक रमेश यादव, उद्योग विभाग की प्रबंधक अभिलाषा भारती व चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने संयुक्त रूप से किया. मंत्री नीतीश ने कहा कि आज 18-20 वर्ष के युवा स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. 90 के दशक में ऐसी सुविधा नहीं थी. आज राज्य व केंद्र सरकार हर तरह के नये उद्यमियों को स्टार्टअप में सहयोग कर रही है. पिछले साल अप्रैल तक सिर्फ 650 स्टार्ट अप थे, लेकिन एक साल में 1500 स्टार्टअप हो गये हैं. इससे पता चलता है कि आज के युवा उद्यम को प्राथमिकता दे रहे हैं. अब पहले की तरह युवा जॉब नहीं खोज रहे, बल्कि उद्योग के लिए आगे आ रहे हैं. राज्य और देश का विकास दर बढ़ाने के लिए स्वरोजगार आज की जरूरत है. चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरियों ने कहा कि एमएसएमइ के सहयोग से आत्मनिर्भर उद्योग मेला लगाया गया है, जिसमें 60 स्टॉल लगे हैं. इनमें 40 स्टॉल महिला उद्यमियों के हैं. उद्योग केंद्र की प्रबंधक अभिलाषा भारती ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

एआइ के सहयोग से उद्योग को बढ़ायें युवा

बुटिक व आर्टिफिशियल ज्वेलरी बन रही पसंद

आत्मनिर्भर उद्योग मेले में महिलाओं द्वारा लघु उद्योग से उत्पादित सामान की प्रदर्शनी सहित अन्य स्टॉल भी लगाये गये है, जिसमें रेडिमेड, बुटिक, हर्बल प्रोडक्ट, फैंसी ड्रेस व आर्टिफिशियल ज्वेलरी शामिल है. कई महिला उद्यमियों ने साड़ियों व मखाना पैकेजिंग के भी स्टॉल लगाये हैं. महिलाओं के पर्स, झोले, शृंगार सामग्री सहित अन्य चीजों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र है. महिलाओं को बुटिक व आर्टिफिशियल ज्वेलरी अधिक पसंद आ रही है. मेले की शुरुआत के साथ ही ग्राहक विभिन्न स्टॉल को देखने पहुंचने लगे व स्टॉल से खरीदारी की. लोगों के लिए यहां बनारसी चाट का भी स्टॉल लगा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version