बेगूसराय में गंगा नदी पर पुल की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, कई जिलों को मिलेगी बेहतर सड़क कनेक्टिविटी

बेगूसराय में गंगा नदी पर मटिहानी से शाम्हो के बीच नये पुल निर्माण की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. अब इस पुल को बनाने वाली निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर नवंबर तक जारी होने की संभावना है. ये पुल बनने के बाद कई जिलों को लाभ मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 4:00 PM
an image

पटना. बेगूसराय में गंगा नदी पर मटिहानी से शाम्हो के बीच नये पुल निर्माण की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस नये पुल के निर्माण से बेगूसराय के साथ ही आस पास के जिलों को भी बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है.

नितिन गडकरी ने दी जानकारी

नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से भी इसकी मंजूरी दी गयी है. भारतमाला परियोजना की ओर से इस निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी किया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी न बताया कि गंगा नदी पर मोकामा में एनएच संख्या- 31 और मुंगेर में एनएच- 80 पर दो पुल बनाया जा रहा है.

टेंडर नवंबर तक जारी होने की संभावना

अब इस पुल को बनाने वाली निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर नवंबर तक जारी होने की संभावना है. साथ ही पुल का निर्माण नये साल की शुरुआत के साथ ही शुरू होने की संभावना है. इस पुल का निर्माण अगले पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार में गंगा पर बनने वाला यह नौवां पुल होगा. इससे पहले बिहार में गंगा पर अब तक आठ पुलों का निर्माण हो चुका है या हो रहा है. इस पुल के बनने से उत्तर बिहार और बंगाल, उत्तर बिहार और झारखंड सहित ओड़िशा की दूरी करीब 76 किमी कम हो जायेगी.

पटना-आरा-सासाराम फोर लेन का रास्ता साफ

बता दें कि इसके अलावा भारतमाला योजना के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 119 ए पटना-आरा-सासाराम फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का प्रारंभिक अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो गया है. इस परियोजना को लेकर जिले के 53 राजस्व ग्राम के भूमि का अधिग्रहण कार्य करना है, जिसमें 31 का पूरा भी हो गया है. उल्लेखनीय है कि इस सड़क परियोजना को लेकर जिले के पांच प्रखंडों के 53 राजस्व गांवों के भूमि को अधिग्रहित किया जायेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version