Site icon Prabhat Khabar

जनता दरबार में आये सात मामलों का हुआ निबटारा

file 2025 06 28T16 40 26

रजौली.

थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें धमनी, मुरहेना, चितरकोली, दामोदरपुर, सपही व गंगा बिगहा से आये सात मामलों का निबटारा किया गया. इसका नेतृत्व सीओ गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. मामलों के निष्पादन के दौरान अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार व अंचल नाजिर शिव शंकर कुमार भी मौजूद रहे. सीओ ने बताया कि धमनी निवासी माणिक मोदी अग्रवाल का विवाद प्रमोद मोदी, मुरहेना निवासी गया चौधरी का विवाद शाहजहां खान, चितरकोली निवासी अवधेश सिंह का विवाद मुखलाल यादव से व संजय कुमार का विवाद मुखी यादव से, दामोदरपुर निवासी रामचंद्र यादव का विवाद शिव यादव से, सपही निवासी जयकार कुमार का विवाद दिवाकर साव एवं गंगा बिगहा निवासी उर्मिला देवी का विवाद महेश प्रसाद से था. उक्त मामलों में दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद चारों मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन से संबंधित विवाद होने पर आपस में झगड़ा न करें. इसे जनता दरबार में लाएं और निराकरण कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version