Bihar News: बिहार में जमीन के नाम पर राजस्व कर्मी मांग रहे थे रिश्वत, निगरानी विभाग ने रंगेहाथ धर दबोचा

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में निगरानी विभाग ने घूसखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सिरदला अंचल कार्यालय में पटना से पहुंची टीम ने राजस्व कर्मचारी रणजीत कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आरोपी जमीन दाखिल-खारिज के एवज में पैसे मांग रहा था.

By Anshuman Parashar | July 25, 2025 2:28 PM
an image

Bihar News: बिहार में नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते एक राजस्व अधिकारी को रंगेहाथ धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान के रूप में हुई है.

छह डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए मांगी थी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत चौकियां, ग्राम बनियाडीह निवासी उमेश कुमार ने निगरानी विभाग में 10 जुलाई को एक शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि रणजीत कुमार ने छह डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की है. शिकायत की जांच हुई और जब आरोप सही पाया गया तो निगरानी थाना कांड संख्या 55/25, दिनांक 24 जुलाई 2025 को मामला दर्ज किया गया.

गार्ड रूम के पास पकड़ा गया अधिकारी

शुक्रवार को जैसे ही उमेश कुमार ने 50 हजार रुपये रणजीत पासवान को दिए, निगरानी टीम ने अंचल कार्यालय परिसर के गार्ड रूम के पास से उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तत्काल पटना निगरानी थाना ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

DSP आदित्य राज की अगुवाई में हुई कार्रवाई

इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे डीएसपी आदित्य राज ने बताया कि पूरी कार्रवाई निगरानी विभाग के निर्देश पर की गई. टीम में निरीक्षक मुरारी प्रसाद, राजीव कुमार, सिपाही हिमांशु कुमार, शशिकांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

स्थानीय प्रशासन में मचा तनाव

राजस्व अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद सिरदला अंचल कार्यालय में अफरातफरी का माहौल देखा गया. लोग कार्रवाई को लेकर एक-दूसरे से सवाल पूछते नजर आए. वहीं, ग्रामीणों ने निगरानी विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भ्रष्टाचार पर इसी तरह लगाम लगे.

Also Read: बिहार के इस जिले में 9 अगस्त तक कर लें अपने हथियार का वेरिफिकेशन, नहीं तो रद्द हो जाएगा आपका लाइसेन्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version