NEET 2024 : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पेपर दिखाते हुए तेजस्वी यादव को घेरा

NEET 2024 : नीट परीक्षा विवाद का लेकर बिहार की राजनीति गरम हो चुकी है. सत्ता पक्ष ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को घेरा है.

By Amitabh Kumar | June 20, 2024 3:15 PM
an image

NEET 2024 : नीट परीक्षा विवाद मामले की जांच जारी है. कथित रूप से पेपर लीक की भी बात सामने आ रही है, जिसकी जांच बिहार में भी आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. वहीं यह विवाद राजनीतिक रंग लेने लगा है. मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूरे विवाद में एक अभ्यर्थी के सियासी कनेक्शन को भी अब खंगालाने का काम किया जा रहा है. वहीं नेशनल हाइवे के गेस्ट हाउस में एक अभ्यर्थी को ठहराने का मामला और तेजस्वी यादव के आप्त सचिव के फोन से गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने का मामला सामने आया है. पथ निर्माण विभाग ने तीन कर्मियों को इस मामले में निलंबित किया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नीट पेपर विवाद में बड़ा खुलासा किया है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि एक मई को तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर से रात्रि 9 बजकर 7 मिनट पर पथ निर्माण विभाग के कर्मी प्रदीप कुमार को कॉल किया गया. कॉल करके एनएचआई गेस्ट हाउस में सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए कहा गया था. बताया कि प्रदीप कुमार ने इसे नजरंदाज किया गया. लेकिन 4 मई की सुबह 8:49 बजे फिर एक बार प्रीतम कुमार के फोन पर उसी नंबर से कॉल किया गया और सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने कहा गया. तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया.

Read Also : NEET-UG 2024 Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTA को जारी किया नोटिस, शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर NSUI का विरोध

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डॉक्यूमेंट भी दिखाया. उन्होंने एक पन्ने को दिखाया और कहा कि ये कॉल डिटेल है. दोनों दिन का कॉल डिटेल इसमें है. अब देखना है कि मामले को लेकर सत्ता पक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल का विपक्ष क्या जवाब देता है.

इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा था. मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version