‘UP में का बा’ गाना गाकर बुरी तरह फंसी नेहा सिंह राठौर, यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, पूछे गये सात सवाल

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाने की बात नोटिस में कही गई है.

By Radheshyam Kushwaha | February 22, 2023 8:39 AM
feature

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘UP में का बा’ गाना गाने वाली लोकप्रिय गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी किया है. नेहा सिंह राठौर के घर मंगलवार की देर रात को यूपी पुलिस ने जाकर एक नोटिस थमाया है. नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के खिलाफ यह नोटिस अपने वीडियो के जरिए लोगों में नफरत फैलाने के लिए जारी किया गया है. पुलिस ने नेहा के गाने के वीडियो के कुछ अंश को लेकर जानकारी मांगी है. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कानपुर पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्या जो वीडियो वायरल हो रहा है क्या वीडियो को आपने ही अपलोड किया है और जो वीडियो यूट्यूब-ट्विटर पर शेयर किया गया है वह चैनल आपका ही है या नहीं.

‘UP में का बा’ यह गाना हाल ही में नेहा सिंह राठौर ने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाने की बात नोटिस में कही गई है. इसके बाद मंगलवार की शाम को नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर अकांउट और यू-ट्यूब चैनल पर इस नोटिस को दिए जाने का वीडियो अपलोड किया है.

नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ में कहा है कि बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है. नेहा सिहं राठौर ने अपने अंदाज में गाना गाते हुए कहा कि बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. ‘यूपी में का बा’ बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा… इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा सिंह राठौर ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा है. नोटिस के अंत में अकबरपुर कानपुर देहात के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला की मुहर लगी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version