Bihar Police: बिहार के इस जिले में SP की नई पहल, ‘उपलब्धियां दिखाओ, थाना इंचार्ज बन जाओ’

Bihar Police: पूर्वी चंपारण में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अनोखी पहल की है.

By Prashant Tiwari | November 18, 2024 5:31 PM
an image

Bihar Police: बिहार पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तथा पुलिस और जनता में बेहतर संबंध बनाने के लिए कई तरह की नई पहल करने में जुटी है. ऐसे में पूर्वी चंपारण पुलिस ने थाना प्रभारियों की नियुक्ति के लिए नई और अनोखी पहल की है. पूर्वी चंपारण जिला में इस अनोखी पहल के तहत सब इंस्पेक्टर को थाना इंचार्ज बनने के लिए उनकी उपलब्धियों को प्राथमिकता दी जा रही है। यही नहीं नियुक्त किए गए थाना प्रभारियों की शैक्षणिक योग्यता को न केवल सार्वजनिक किया जा रहा है बल्कि उसे नियुक्ति से पहले प्राथमिकता दी जा रही है.  

दरोगा को बनाया जा सकता है थाना इंचार्ज: पुलिस अधीक्षक 

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसके तहत हाल ही में हरसिद्धि, चिरैया, तुरकौलिया, पिपरा, राजेपुर, भोपतपुर और आदापुर थाना प्रभारी की नियुक्ति की है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने   बताया कि थाना का इंचार्ज किसी एसआई को बनाया जा सकता है, लेकिन वह काम के प्रति कितने जिम्मेदार हैं, इसकी जानकारी भी जरूरी है. 

थाना प्रभारियों की शैक्षणिक योग्यता सार्वजनिक किया जा रहा

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी हर दिन अपराध के नए तरीके ईजाद करते हैं, जिसमें वह तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर तकनीकी शिक्षा प्राप्त थाना प्रभारी हो तो जल्द ही अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकती है. यही नहीं शैक्षणिक योग्यता का असर पुलिस-पब्लिक संबंधों पर भी पड़ता है. अच्छी शैक्षणिक योग्यता वाले थाना प्रभारियों की प्रतिष्ठा समाज में तुरंत स्थापित हो जाती है, जिसका लाभ पुलिसिंग पर भी पड़ता है. इसी के मद्देनजर थाना प्रभारियों की शैक्षणिक योग्यता को भी सार्वजनिक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पहल से कार्य पद्धति में सुधार होने की संभावना है. सभी एसआई बेहतर कार्य करेंगे, जिससे उन्हें थाना का दायित्व मिल सके. 

सर्वेन्द्र कुमार को मिली है हरसिद्धि थाना की जिम्मेदारी 

पुलिस अधीक्षक ने हरसिद्धि थाना की जिम्मेदारी सर्वेन्द्र कुमार को दी है, जिन्हें 11 वर्षों का एसटीएफ में अनुभव है और उनका तकनीकी ज्ञान बेहतर है. यही नहीं उन्हें मुख्यमंत्री 51 हजार रुपए की राशि के साथ वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. उन्हें बिहार के पुलिस महानिदेशक से 10 प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं. ऐसे ही हाल में नियुक्त सभी थाना प्रभारियों को उनकी उपलब्धि देख थाना की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: होमवर्क न करने पर हैवान बना टीचर, बच्चे को इतना मारा की पटना करना पड़ा रेफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version