New Year 2021: न्यू इयर सेलिब्रेशन पर हवाई किराये में लगी ‘आग’, देखें पटना से प्रमुख शहरों के टिकट के दाम
New Year 2021: कोरोना संकट (Corona crisis) होने के बाद भी वर्षांत में छुट्टियों को मनाने और न्यू इयर सेलिब्रेशन (New year celebratin 2021) के लिए बाहर जाने वालों की इस वर्ष भी भीड़ है. इससे दिल्ली- मुंबई (patna to delhi-Mumbai) सहित अन्य शहरों का हवाई किराया (Flight ticket) सामान्य से कई गुना तक बढ़ गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 10:09 PM
New Year 2021: कोरोना संकट होने के बाद भी वर्षांत में छुट्टियों को मनाने और न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए बाहर जाने वालों की इस वर्ष भी भीड़ है. इससे दिल्ली- मुंबई सहित अन्य शहरों का हवाई किराया सामान्य से कई गुना तक बढ़ गया है. पटना से दिल्ली जाने का हवाई किराया 10 हजार रुपये के पार और मुंबई का 24 हजार रुपये के पार है. यह सामान्य से क्रमश: तीन और चार गुना तक है.
कोलकाता के लिए यह पांच हजार रुपये के पार पहुंच गया है जो कि सामान्य से दोगुना जबकि बेंगलुरु के लिए सात हजार के पास पहुंच गया है जो कि डेढ़ गुना है. दिल्ली जाने वालों के साथ साथ वहां से पटना या प्रदेश के अन्य जिलों में रहने वाले अपने परिवार के साथ न्यू इयर मनाने यहां आने वालों की भी बड़ी भीड़ है. इसका नतीजा है कि दिल्ली से पटना आने का भी हवाई किराया व्यस्ततम दिन में 10 हजार के पार पहुंच गया है.