बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल

बिहार: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 फरवरी को नवादा को 1243 करोड़ रुपये की सौगात दी थी.

By Prashant Tiwari | March 2, 2025 7:00 PM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 10 फरवरी को नवादा आए थे. यहां पर उन्होंने जिलेवासियों को 1243 करोड़ रुपये की सौगात दी थी. इसी के अंतर्गत में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 37 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

सकरी नदी पर पुल बनाने के लिए मिला 55 करोड़: जिलाधिकारी

सीएम नीतीश से मिले करोड़ों की सौगात के बाद रविवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया, “प्रगति यात्रा के दौरान घोष‍ित कुल 1243.57 करोड़ की लागत से नवादा जिले का चौमुखी विकास किया जाएगा. गोविंदपुर और सरकंडा के बीच सकरी नदी पर पुल के लिए कुल लागत राशि 55 करोड़, नवादा बाईपास हिसुआ जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग 20 को जोड़ने वाली नहर पर से बाईपास, शादीपुर हॉट पर आरओबी के लिए 181.62 करोड़, नवादा नगर भवन के लिए 19.73 करोड़ और पकरीबरावां के कचना में ग्रिड के लिए 191.26 करोड़ खर्च किए जाएंगे.”

इसे भी पढ़ें: Holi 2025: यहां से हुई थी होली की शुरुआत, पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी है गवाही

5 एकड़ में बनाया जाएगा डिग्री कॉलेज

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया, “इनके अलावा रजौली अनुमंडल के करी गांव में डिग्री कॉलेज के लिए भी राशि दी गई है. यह डिग्री कॉलेज 5 एकड़ में बनाया जाएगा. नवादा नगर में 44 वार्डों में से 27 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति योजना के लिए 200.61 करोड़, गोविंदपुर, हिसुआ, नरहट और सिरदला प्रखंड के अंचल भवन के लिए 99.72 करोड़, जिले के औद्योगिक क्षेत्र के लिए कुल राशि 31.24 करोड़ राशि का प्रबंध हुआ है. वहीं, नवादा शहर के 37 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. इसके लिए कुल 4.98 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.”

जिले में बनेगा 200 बेड का सैया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि “200 बेड का सैया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, जो 20 एकड़ में बनेगा, उसके लिए कुल 401.68 करोड़ की लागत राशि तैयार की गई है. वहीं, नारदीगंज प्रखंड में धनार्जन नदी पर पुल के लिए 7.76 करोड़, हिसुआ प्रखंड के तिलैया नदी पर पुल के लिए 7.48 करोड़ की राशि आवंटित है. जिले के चौमुखी विकास के लिए कुल 1243.57 की राशि आवंटित हुई है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version