Nitish Kumar News: स्नातक करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब बिहार की नीतीश सरकार इन छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाने वाली राशि में दोगुना इजाफा करने जा रही है. अभी तक इन्हें 25 हजार रुपए प्राप्त होते थे, नई व्यवस्था में यह राशि दोगुनी होकर 50 हजार रुपए के रूप में दी जाएगी. बिहार में बेटियां करेंगी स्नातक पास तो मिलेंगे 50 हजार से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थीयों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव को वित्त विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है. वित्तमंत्री द्वारा प्रस्ताव पर मंजूरी देने के बाद ही छात्राओं के बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर बिहार में फिर से उनकी सरकार बनी तो वे छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा. अब नीतीश कुमार अपने वादों को पूरा करने में लग चुके हैं और छात्राओं को रुपये देने की घोषणा की है.
Also Read: Bihar News: नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, फ्री में कोरोना का टीका, कारोबार के लिए युवाओं को मिलेगा 5 लाख अनुदान
जानकारी के मुताबिक, उच्च शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना में राशि की बढ़ोतरी होने पर करीब 1.50 लाख स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को लाभ मिलेगा. मौजूदा व्यवस्था में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.
पिछले साल 1.4 लाख लाभुकों के आवेदन आए थे, जिनमें से 84 हजार तीन सौ 44 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजी जा चुकी है. शेष लाभुकों के आवेदन में खामियों के चलते उन्हें विश्वविद्यालयों को वापस कर दिया गया है. संशोधित आवेदनों के प्राप्त होने के बाद लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी. बता दें कि राज्य सरकार से मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
Also Read: Bihar Cabinet Expansion: बिहार में फिलहाल नहीं होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम नीतीश का बड़ा बयान- BJP से कोई प्रस्ताव नहीं आया
Posted By: Utpal kant