बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर संसदीय सीट से एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थन में जमालपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी समेत एनडीए के अन्य कई नेता इस जनसभा में शामिल हुए. नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए राजद और कांग्रेस पर हमला बोला.
परिवारवाद के मुद्दे पर राजद को घेरा..
नीतीश कुमार ने परिवारवाद को मुद्दा बनाते हुए राजद और कांग्रेस को घेरा. सीएम ने मुंगेर की जनसभा में आए लोगों को बिहार में पूर्व की शासनकाल को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि हमें मौका मिला तो बिहार का विकास करते रहे. 2005 में हमारी सरकार बनने से पहले क्या होता था. ये जो अपना प्रचार करते हैं उन्हें हमने ही शुरू में बना दिए थे. लेकिन जब देखा कि ये गड़बड़ कर रहे हैं तो हमने छोड़ दिया था. फिर ये अपने हटे तो बीबी को बनवा दिए. अपने बाद पत्नी को और फिर बेटी-बेटा सबको बनाया.
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी श्री @LalanSingh_1 जी के समर्थन में हवेली खड़गपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 4, 2024
इस दौरान मंत्री श्री @VijayKChy जी, पूर्व… pic.twitter.com/b4iy88lQZY
कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए..
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे लिए बिहार के सभी लोग परिवार हैं हम सबके लिए काम करते हैं जबकि ये लोग (RJD) परिवार के लिए काम करते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. लेकिन ये जो शुरू में रहे और अब परिवार के ही सभी लोग आ रहे हैं. वहीं मुंगेर के एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के कामों की भी तारीफ नीतीश कुमार ने की.
अपने कामों को गिनाया..
नीतीश कुमार ने कहा कि आप याद रखिए कि 2005 के पहले जिनको मौका मिला वो कुछ काम नहीं करते थे. लोग डर से घर से नहीं निकलते थे. हमलोग आए तो सुधार किए. तब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. तब सड़क और बिजली तक नहीं थी. हमनें 2006 से शिक्षा, स्वास्थ्य वगैरह की स्थिति सुधारने के लिए काम किए. अब यहां डर का माहौल नहीं है. नीतीश कुमार ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए जाने वाले कामों को गिनाया.
अशोक महतो की शादी पर कसा तंज
नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए इशारे ही इशारे में राजद प्रत्याशी के विवाह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यहां जो चुनाव लड़ रहा उसका कोई मतलब है क्या. कोई शादी कर दिया कोई जेल में रहे. इन सबका कोई मतलब है. एक-एक बात याद रखिएगा. हमलोग समाज के हर तबके के लिए काम करते हैं.
मुस्लिम समुदाय को किया आगाह
नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि पहले काफी विवाद होता था. हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे. हम लोग आए तो सब जगह का अध्ययन करने के बाद कब्रिस्तान की घेराबंदी समेत अन्य मुद्दे सही किए. अब झगड़ा नहीं होते हैं. इन सब बातों को याद रखिएगा. नहीं तो पहले वाला ही हाल हो जाएगा. वहीं जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह को वोट देकर जीताने की अपील उन्होंने की.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट