अब बिहार की तरफ कूच करेगा किसान आंदोलन, महापंचायत में शामिल होने आ रहे राकेश टिकैत

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत 25 मार्च को बिहार आ रहे हैं. वो भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति व संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में 25 मार्च को रोहतास जिले में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2021 8:29 AM
an image

पटना. राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत 25 मार्च को बिहार आ रहे हैं. वो भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति व संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में 25 मार्च को रोहतास जिले में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे.

इस महापंचायत में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत के साथ बलवीर सिंह राजेवाल और दर्शनपाल सिंह समेत कई किसान नेता हिस्सा लेंगे. उक्त बातें भारतीय किसान संगठन समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से किसान संघ के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष रामाशंकर सरकार ने कहीं.

उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संगठन समिति की बैठक में तीनों कृषि कानूनों के साथ डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर चर्चा की गयी. बैठक में बैठक में किसान महापंचायत लगाने का निर्णय लिया गया.

इसी कड़ी में पहला किसान महापंचायत 25 मार्च को रोहतास में होगी. इसमें राष्‍ट्रीय किसान मोर्चा, पटना के वीवी सिंह, किसान महासंघ रोहतास के आरके सिन्‍हा, किसान मजदूर संगठन, जहानाबाद के कामेश्‍वर सिंह, कमलेश सिंह, सिद्धनाथ कुमार, भारतीय किसान मंच, मनेर के विजय कुमार सिंह, डॉ विनय सिंह, मुन्‍ना यादव, राष्‍ट्रीय किसान समागम, मुजफ्फरपुर के नीरज सिंह आदि मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version