Nowcast Bihar: बिहार के इस जिले में अगले दो से तीन घंटे के दौरान होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आशंका जताई है कि अगले दो से तीन घंटे के दौरान मुंगेर जिले में बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान मधुबनी, सुपौल, बगहा, रक्सौल, मधेपुरा और बेतिया समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई.

By Prashant Tiwari | May 17, 2025 5:32 PM
an image

Nowcast Bihar:  पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के मुंगेर जिले के कई हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि बारिश के दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिरेगा. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. 

लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत 

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि तीनों ही जिलों में बारिश और हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट होगी. हालांकि मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इन जिलों के कुछ इलाकों में बारिश के दौरान ठनका गिरने की भी आशंका है. 

बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई आंधी-बारिश

बीते 24 घंटों में मधुबनी, सुपौल, बगहा, रक्सौल, मधेपुरा और बेतिया समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बगहा में आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने और टीन शेड उड़ने जैसी घटनाएं हुई है.  

मौसम विभाग की लोगों से अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें और आकाशीय बिजली व आंधी के दौरान खुले में न निकलें. 18 मई को पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लू और भीषण गर्मी की चपेट में है बिहार 

बता दें कि पिछले 15 दिनों से राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक बना हुआ है.  वहीं पछुआ हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही है. सबसे अधिक प्रभावित जिले उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम बिहार के रहेंगे. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के नगर निकाय क्षेत्र लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार: भागलपुर में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क! चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version