Nowcast Bihar: पटना मौसम विभाग केंद्र ने ने राज्य के 4 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से तीन घंटे के दौरान सीतामढ़ी, रोहतास, औरंगाबाद और मधुबनी में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान विशेष तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 20, 2025
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने इन जिलों को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही विभाग ने बताया है कि बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा के दौरान हवाएं चलेंगी. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डा. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ होने के साथ तापमान में वृद्धि होगी. बता दें कि कुल मिलाकर, बारिश ने उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलायी है.
अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग
मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. नोटिस जारी करके खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूेरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का सख्त निर्देश दिया है.
मध्य और दक्षिण बिहार भी अलर्ट पर
पटना, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद जैसे मध्य व दक्षिणी जिलों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीते 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश
सोमवार को मधेपुरा और भागलपुर में तेज बारिश दर्ज की गई. भागलपुर में ओलावृष्टि भी हुई, जबकि दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में भी सुबह बारिश हुई. पटना में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. रोहतास 39.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट