ओडिशा ट्रेन हादसे का बिहार में परिचालन पर पड़ा असर, पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में एक स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के दस से बारह डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की वजह से बिहार में ट्रेन परिचालन पर असर पड़ा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 3:18 PM
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में एक स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के दस से बारह डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में मृतक की संख्या बढ़कर 238 पहुंच चुकी है. इस हादसे की वजह से 100 से अधिक ट्रेनें पूरे देशभर में प्रभावित हुई है. वहीं, बिहार पर भी इसका असर पड़ा है. पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें कैंसिल हो गई है. तीन जून 2023 के लिए पुरी-पटना स्पेशल गाड़ी संख्या 08439 रद्द हो गई है.
रद्द की गयी गाड़ियों की लिस्ट
08439 पुरी-पटना स्पेशल
12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल
22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
08416 पुरी-जलेश्वर स्पेशल
12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस
ओडिशा ट्रेन हादसे का परिचालन पर असर पड़ा है. 48 ट्रेनें कैंसिल हुई है. इसके अवाला 39 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. 10 शॉर्ट टर्मिनेट हुई है. बता दें कि पटना और जयनगर से जाने वाली ट्रेनें कैंसिल हो गई. वहीं, देशभर में रेलवे प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पटना से कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. दस ट्रेनों की दूरी को कम कर दिया है. 39 ट्रेन की रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. ओडिशा में हुए रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है.