Patna Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक पर बिहार में पोस्टर वार, राहुल गांधी को बताया ‘देवदास’
Opposition Parties Meeting In Patna: विपक्षी एकता की बैठक से पहले बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है. अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टर लगाये गए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 10:35 AM
Patna Opposition Parties Meeting: विपक्षी एकता की बैठक से पहले बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है. अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टर लगाये गए हैं. पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. अब बीजेपी के पोस्टर से नया बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर को लगाया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देवदास के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में फिल्म का डायलॉग भी लिखा हुआ है.
पोस्टर पर ऊपर शाहरुख खान की तस्वीर लगायी गयी है. जबकि, नीचे राहुल गांधी की तस्वीर लगायी गयी है. इसमें लिखा है शाहरुख खान रील लाइफ देवदास, वहीं, राहुल गांधी के साथ लिखा है रियल लाइफ देवदास. पोस्टर में डॉयलाग लिखा है कि ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो, स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो, वह दिन दूर नहीं जब सब मिलकर कहेंगे कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विवादित पोस्टर पटना में कई जगहों पर लगाये जाने का आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता के पटना आने की खुशी में सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है, लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर लगा दिया गया,जिसमें विवादित बयान बयान लिखा गया.गुरुवार की सुबह सूचना मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उस पोस्टर को हटाया, लेकिन पार्टी का उस व्यक्ति से पार्टी कोई सरोकार नहीं है,जिसने यह पोस्टर लगाया है.वह पार्टी का प्राथमिक सदस्य तक नहीं है.