Operation Sindoor: ‘हमारी पार्टियां अलग हैं, लेकिन भारत के लिए…’, मोदी सरकार को  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मिला RJD का साथ 

Operation Sindoor: गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. इसके साथ ही पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी उसे आरजेडी का पूरा समर्थन मिलेगा.

By Prashant Tiwari | May 8, 2025 3:29 PM
an image

Operation Sindoor:  पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी गई. बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश एकजुट है और हमें सेना पर गर्व है.

कोई भी पार्टी इन मामलों पर अलग नहीं सोचती : RJD 

सर्वदलीय बैठक के बाद मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह बहुत जरूरी था। इस ऑपरेशन से पहले और पहलगाम की बर्बर दुर्घटना के बाद भी एक सर्वदलीय बैठक की गई, जिसमें सबने एकजुटता दिखाई. आज की सर्वदलीय बैठक में भी राष्ट्रीय सुरक्षा, अखंडता और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज उठाई गई. कोई भी पार्टी इन मामलों पर अलग तरीके से नहीं सोचती है. भले ही हमारे देश में अलग-अलग पार्टियां हैं, लेकिन सभी के विचार एक ही हैं.”

हम दुश्मनों को शांत करने में समय नहीं लगाते: मनोज झा 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “उन्हें इतनी फुर्सत है कि वे टीवी स्टूडियो में इंटरव्यू दे रहे हैं. बेहतर होगा कि वे थोड़ा आत्मचिंतन करें. जहां तक भारत का सवाल है, जब भी ऐसी आंखें हमारे खिलाफ उठती हैं, तो हम उन्हें शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बलूचिस्तान पाकिस्तान का आंतरिक मामला

बलूचिस्तान को लेकर मनोज झा ने कहा कि जिस प्रकार से पहले बांग्लादेश अलग हुआ, अब बलूचिस्तान के लोग भी मांग कर रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से अलग होना है. यह उनका आंतरिक मामला है और इसमें हम ज्यादा नहीं कहेंगे. बांग्लादेश को भी भारत ने आजाद कराया था. 

इसे भी पढ़ें: 3700 करोड़ की लागत से बन रहा पटना-सासाराम 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे, डेढ़ घंटे में होगा पूरा सफर 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version