बिहार: पी चिदंबरम ने सीजफायर पर की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस सांसद बोले, ‘यह उनकी राय’ 

बिहार: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने इसे चिदंबरम की निजी राय बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं है.

By Prashant Tiwari | May 11, 2025 8:28 PM
feature

बिहार:  भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की है. उनके इस कदम पर अब कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ हो गया है. दरअसल, बिहार के कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने रविवार को कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है. तारिक अनवर ने कहा कि हम यह बात लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि भारत की नीति हमेशा से युद्ध को प्राथमिकता नहीं देने की रही है. हमने हमेशा शांति और बातचीत को प्राथमिकता दी है. भारत कभी भी पड़ोसी देशों पर हमला नहीं करना चाहता है. हम पर जब जंग थोप दी जाती है, तो भारत को उसके अनुरूप काम करना होता है.

पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं: अनवर 

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन करने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का ईमानदारी से पालन करेगा, यह कहना मुश्किल है. इसके सबूत उसने शनिवार रात को ही दिखा दिए. पाकिस्तान का इतिहास देखें तो सिद्ध हो जाता है कि पाकिस्तान कभी अपनी जुबान पर अडिग नहीं रहता है. भारत और पाकिस्तान में अभी भी जो समझौते हुए, पाकिस्तान ने हमेशा उसका उल्लंघन किया, यह पूरी दुनिया जानती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस ने की संसद के विशेष सत्र की मांग 

बता दें कि  तीन दिन तक भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद शनिवार शाम सीजफायर की घोषणा की गई. लेकिन, इसमें अमेरिका के मध्यस्थता के दावों के बीच विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. विपक्ष का कहना है कि सीजफायर के मामले में सरकार को जानकारी देनी चाहिए. 

इसे भी पढ़ें: ‘नहीं संभल रहा देश तो दीजिए इस्तीफा, मुझे बनाइए रक्षामंत्री’, पप्पू यादव की पीएम मोदी से डिमांड

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version