पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती, हाल ही में हुआ था पति का निधन

Sharda Sinha: पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक सप्ताह से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. बता दें कि, हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था.

By Abhinandan Pandey | October 26, 2024 10:36 AM
feature

Sharda Sinha: पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक सप्ताह से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उनको इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. बता दें कि, हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. जिसके बाद से वो काफी चिंतित रहती थी.

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से उनको खाने-पीने में काफी समस्याएं आ रही हैं. जिसको लेकर उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक आज शनिवार सुबह उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई. हालांकि, अभी उनकी तबीयत की स्थिति को लेकर कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.

हाल ही में शारदा सिन्हा ने अपने पति के लिए किया था पोस्ट

देश की चर्चित लोक गायिका और पद्मभूषण से सम्मानित अपने पति के निधन के बाद से काफी चिंतित रहती थी. वे अपने पति के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखते रहती थी. उन्होंने हाल ही में फ़ेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा था कि लाल सिंदूर बिन मंगियों न सोभे….पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रहेगी. खास कर आज के दिन सिन्हा साहब को मेरा प्रणाम समर्पित …

Also Read: बिहार के जेलों में कैदी कर रहे सरकारी नौकरी की तैयारी, किंडल बुक के जरिए करते हैं ऑनलाइन पढ़ाई

कई फिल्मों में दे चुकी हैं अपनी आवाज

शारदा सिन्हा आस्था का महापर्व छठ के गानों के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. उन्होंने सलमान खान के पहले फिल्म मैंने प्यार किया में भी प्लेबैक सिंगर के रूप में अपनी आवाज दी थी. जो आज भी काफी लोकप्रिय है. उन्होंने इसके अलावा कई अन्य फिल्मों में भी अपनी आवाज दी हैं. शारदा सिन्हा का गाना देश के लगभग सभी घरों में बजता है. इनके बीमार होने की सूचना मिलने के बाद श्रोताओं में काफी दुख है. सभी ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे और छठ में एक बार फिर उनकी आवाज सुनाई दे.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version