पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए एक्टिव हुए सांसद पप्पू यादव, इस रेट पर जमीन अधिग्रहण का मंत्री को दिया सुझाव…

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अब सांसद पप्पू यादव सक्रिय हुए हैं.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उन्होंने मुलाकात की और कुछ सुझाव भी दिए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 4, 2024 11:18 AM
feature

Purnia Airport News: पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा एकबार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है.पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और विभाग के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान पूर्णिया में एयरपोर्ट शीघ्र शुरू करने के मामले में राज्य सरकार से भी बात करने की बात हुई. सांसद ने बताया कि तीन महीने के अंदर एयरपोर्ट के लिए टेंडर निकलने वाला है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से शीघ्र पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण और सुचारू रूप से संचालन हेतु यथाशीघ्र कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया.

पप्पू यादव पूर्व में भी रहे सक्रिय

इससे पूर्व पप्पू यादव ने मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से भी दिल्ली में मुलाकात की थी, जहां पप्पू यादव ने उन्हें एक पत्र सौंप कर पूर्णिया एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. पत्र में उन्होंने कहा कि सालों से यहां के लाखों लोग एयरपोर्ट के लिए बाट जोह रहे हैं.

ALSO READ: तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में अब 6 महीने नाव ही सहारा, जान जोखिम में डालकर लोग जा रहे पटना-हाजीपुर

राज्य सरकार की भूमिका को उदासीन बताया

सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र के माध्यम से बताया कि सरकार की ओर से इसके लिए घोषणा हुई है, मगर इसके निर्माण के लिए कोई ठोस कार्य अब तक नहीं किये गये हैं. उन्होंने पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर राज्य सरकार की भूमिका को भी उदासीन बताया और कहा कि एयरपोर्ट निर्माण हेतू भूमि की उपलब्धता राज्य सरकार पर है, जो अभी तक एयरपोर्ट निर्माण हेतू भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ है. यह कार्य करने में शिथिलता को दर्शाता है.

जमीन अधिग्रहण में आये तेजी, दिया ये आइडिया…

पप्पू यादव ने कहा कि मेरा विचार है कि एयरपोर्ट निर्माण में जिस व्यक्ति या संस्थान की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है या किया जाना है. उसे बाजार मूल्य पर यानि स्थानीय भूमि सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही करने पर भूमि की उपलब्धता जल्द हो सकती है. इस पर विचार किया जाए, ताकि निर्माण कार्य को शुरू करने में विलंब ना हो. इसलिए आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त संदर्भ में सार्थक कार्यवाही कराने का कष्ट करें ताकि एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version