पटना. आइआरसीटीसी की ओर से अब वैशाली एक्सप्रेस में यात्रियों को मड़ुआ की रोटी, सरसों का साग मिलेगा. इसके अलावा ज्वार बाजरा की रोटी भी देने की तैयारी में आईआरसीटीसी जुट गया है. मिलेट फूड के तहत यात्रियों को यह खानपान व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. साल 2023 में मोटे अनाज के लिए वर्ष घोषित किया गया है. इसी के तहत वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी समेत महत्वपूर्ण ट्रेनों में यात्रियों के लिए जायका के तहत विकल्प उपलब्ध होगा. ऐसे में अब देखना है कि यात्रियों को यह पहल पसंद आयेगा कि नहीं. जनवरी में किसी दिन भी इसकी शुरुआत हो सकती है. इसके लिए स्थानीय स्तर पर पदाधिकारी तैयारी करने में जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें