केरल से बिहार आया मरीज निकला कोरोना संक्रमित, ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. आरटीपीसीआर जांच में केरल से आये एक मरीज का कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में संक्रमित मरीज का होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 2:34 PM
feature

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. आरटीपीसीआर जांच में केरल से आये एक मरीज का कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में संक्रमित मरीज का होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. चिकित्सकों की टीम संक्रमित मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है. साथ ही परिवार वाले और कांटेक्ट में आये व्यक्तियों की मेडिकल टीम भेजकर कोविड टेस्ट करायी जा रही है. बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो प्रखंड अंतर्गत एक व्यक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट में शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्ति कुछ दिन पहले केरल से मोतिहारी स्थित अपने घर लौटा था.

परिजनों ने कराया जांच

मोतिहारी के सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने इस संबंध में स्थानीय मीडिया से कहा कि छौड़ादानो प्रखंड के एक व्यक्ति की आरटीपीसी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह व्यक्ति चार दिन पहले ही केरल से अपने घर लौटा था, उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. बिगड़ती तबीयत को देख परिजनों ने इलाज के लिए उसे डॉक्टर के पास लाया. डॉक्टर ने उसमें कोरोना के लक्षण देखे और उसके बाद आरटीपीसीआर जांच कराया. आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि मोतिहारी सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच शुक्रवार को किया गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आयी. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

होम आइसोलेशन में चल रहा ईलाज

आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन कर दिया गया है. उसका इलाज मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति केरल से घर लौटने के बाद ग्रामीणों से उसकी कांटेक्ट और संबंधियों का भी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. सभी लोगों को कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. मेडिकल की टीम जांच में जुट गयी है. कहा जा रहा है कि मरीज जब गांव पहुंचा तो वो बीमार अवस्था में पहुंचा. ऐसे में सफर के दौरान भी लोगों के उसके संपर्क में आने पर संक्रमित होने की आशंका जतायी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version