Patna: पटना स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल यूरोलॉजी के एडवांस सेंटर के रूप में स्थापित हो चुका है. बिहार, झारखंड ही नहीं बल्कि नेपाल और पूर्वोत्तर भारत के मरीज भी गंभीर-से- गंभीर मेडिकल कंडीशन के साथ यहां आते हैं और समुचित इलाज के बाद वह पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौटते हैं. अत्याधुनिक तकनीक और लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी के कारण यह लोगों का पसंदीदा हॉस्पिटल बनता जा रहा है.
मुफ्त होता है इलाज
अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि यहां किडनी स्टोन, किडनी कैंसर, प्रोस्टेट, नेफ्रोक्टोमी, गॉल ब्लैडर स्टोन, एपेंडिक्स की अत्याधुनिक तकनीक और लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी की जाती है. यहां रोजाना 70-80 मरीज ओपीडी में देखे जा रहे हैं. नई-नई एडवांस मशीनें इस्तेमाल की जाती, जिसके कारण मरीजों का हॉस्पिटल के प्रति और भरोसा बढ़ा है. उन्होंने बताया कि यहां पहले से ही आयुष्मान भारत योजना, ईएसआईसी, टीपीए समेत अन्य कई तरह के स्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है. अब यहां सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम) और ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) के तहत मुफ्त में इलाज किया जाता है.
3 महीने में 450 सर्जरी की गई
हॉस्पिटल में बीते तीन महीनों में कुल 450 मरीजों की सर्जरी की गई, जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य बीमा के तहत 375 मरीजों का मुफ्त में इलाज हुआ. इसमें सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम) और ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम), आयुष्मान भारत योजना, ईएसआईसी, टीपीए सहित अन्य कई तरह के स्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त इलाज किया गया.
सीजीएचएस और ईसीएचएस लाभार्थी की भी जुट रही भीड़
केंद्रीय कर्मियों और पूर्व सैनिक और आश्रितों को क्रमशः सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम) और ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) सुविधा पिछले कुछ महीनों से इस अस्पताल में मिलनी शुरू हो चुकी है, जिसके बाद हॉस्पिटल में काफी भीड़ देखी जा रही है. इस सुविधा से पटना में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों, पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. कार्डधारक मुफ्त में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। हॉस्पिटल में कई तरह की बीमाओं के साथ बहुत ही आसानी से इलाज हो जाता है. यहां थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) और हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कैशलेस सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
बता दें कि सीजीएचएस योजना केंद्र सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जबकि ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) पेंशन पाने वाले पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना है. इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को देश के विभिन्न शहरों में स्थित पैनलबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हॉस्पिटल के बारे में
सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, दीघा-आसियाना रोड स्थित एक बहु-विशेषज्ञता वाला अस्पताल है. यहां यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, छाती रोग, शिशु रोग सहित तरह की बीमारियों का इलाज होता है. अस्पताल में 24 घंटे आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी एक और पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी, पिता के हां का है इंतजार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट