पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (Patna Howrah Vande Bharat Express) जंक्शन से बुधवार को छोड़ सप्ताह में रोजाना चलेगी. 24 सितंबर को इस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. रांची के बाद यह पटना से चलने वाली व बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा.
संबंधित खबर
और खबरें