पटना पुलिस ने BPSC अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज, महिला छात्रों को भी नहीं बख्शा, देखें वीडियो

BPSC Students Protest: BPSC के अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया है. कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से मारा.

By Anshuman Parashar | December 25, 2024 6:10 PM
an image

BPSC Students Protest: BPSC के अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया है. कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से मारा. यह घटना 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण हुई, जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. पटना के गर्दनीबाग में पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे इन अभ्यर्थियों का संघर्ष अब और तीव्र हो गया है, और इस प्रदर्शन में कई राजनेताओं ने भी इनका समर्थन किया है.


BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में कथित पेपर लीक और अन्य हंगामों के बाद कुछ केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब 4 जनवरी को पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, लेकिन कुछ अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.गर्दनीबाग में पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन कर रहे इन छात्रों ने बुधवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं. घटना में महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा गया और उन पर भी लाठियां बरसाई गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version