Bihar News: पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच मं जुट गए है. मारपीट के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. जानकारी के अनुसार वर्चव को लेकर यहां दो गुटों के बीच लड़ाई हुई है. पटना कॉलेज के मौलाना अबुल हसन अली नदवी अल्पसंख्यक छात्रावास और इकबाल छात्रावास में गोलीबारी और बमबाजी की खबर सामने आई है. दो गुटों में मारपीट के बाद विश्वविद्यालय के कैंपस में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुटी हुई है. हांलाकि, इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पहले भी पटना यूनिवर्सिटी में मारपीट की घटना हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें