मगध महिला कॉलेज में छात्राओं की पहली पसंद पॉलिटिकल साइंस रहा. यहां पॉलिटिकल साइंस का कटऑफ 90 प्रतिशत रहा है. वहीं, कॉमर्स का कटऑफ 80.2 प्रतिशत रहा है. वाणिज्य महाविद्यालय में एडमिशन का रूझान काफी रहा. यहां कॉमर्स का कटऑफ 82.6 प्रतिशत रहा है. जबकि पटना कॉलेज में भी राजनीति शास्त्र में ही उम्मीदवारों की रुचि देखी गयी. यहां पॉलिटिकल साइंस का कटऑफ 82 प्रतिशत के आसपास है.
13 जून तक काउंसेलिंग में होना होगा शामिल
पीयू के प्रतिकुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को मेरिट लिस्ट जारी की. पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवार अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने कहा कि चयनित उम्मीदवार एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, एलाटमेंट लेटर में लिखे सभी मूल प्रमाणपत्र व सभी प्रमाणपत्र की एक सेट छायाप्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर एलॉटेड कॉलेज में नौ से 13 जून (रविवार छोड़ कर) को काउंसेलिंग के लिए 10 बजे से शाम चार बजे के बीच उपस्थित होंगे.
चयनित उम्मीदवार द्वारा काउंसेलिंग के लिए उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जायेगी. नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कॉलेज बदलना चाहेंगे, तो उनके लिए स्लाइड अप करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गयी है. स्लाइड अप होने पर आवेदक का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में दिखेगा और स्लाइड अप होने पर उनका पूर्व का अलॉटेड विषय व कॉलेज स्वतः समाप्त हो जायेगा. स्लाइड हुए आवेदकों को फिर से काउंसेलिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है. यदि आवेदक अपने स्लाइड अप से संतुष्ट होंगे, तो उन्हें फिर पोर्टल पर लॉगइन होकर स्लाइड अप बटन से स्लाइड अप ऑप्शन को बंद करना पड़ेगा. अन्यथा फिर वो अगले लिस्ट के लिए स्लाइड अप हो जायेगा.