बिहार में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुदान का CM नीतीश ने दिया निर्देश

पटना : बिहार में बारिश और वज्रपात से मंगलवार को पांच जिलों में 11 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही खराब मौसम में घरों में रहने की अपील की है.

By Kaushal Kishor | June 30, 2020 8:51 PM
an image

पटना : बिहार में बारिश और वज्रपात से मंगलवार को पांच जिलों में 11 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही खराब मौसम में घरों में रहने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में बारिश और वज्रपात से सारण में पांच, पटना में दो, नवादा में दो, लखीसराय में एक और जमुई में एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को हो गयी. घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में घरों में रहने की अपील की है.

उन्होंने कहा है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version