सात आइपीएस, 22 एएसपी व डीएसपी फिर भी चार महीने में 116 मर्डर

क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था, एडमिन समेत जिले में सात आइपीएस, 22 एएसपी व डीएसपी की तैनाती. यानि हर दो थानों पर एक डीएसपी या एएसपी फिर भी चार महीने में 116 हत्या की घटनाएं हो गयीं.

By DURGESH KUMAR | June 8, 2025 12:52 AM
an image

– 10 डकैती और 48 लूट की घटनाएं

शुभम कुमार, पटना

जनवरी से मार्च तक पश्चिमी इलाके में सबसे अधिक चोरी की 66 वारदात

हाल में चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी बढ़ी हैं. गांधी मैदान, बोरिंग रोड, अटल पथ, गंगा पथ, कंकड़बाग, गोला रोड सहित कई इलाकों में बाइक सवार बदमाश रोज किसी न किसी की चेन या मोबाइल झपट रहे हैं. अप्रैल और मई में बाइक सवार बदमाशों ने 2 पुरुष और 12 महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली. वहीं फरवरी में 6 और मार्च में चेन स्नैचिंग की 10 घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि राजीवनगर और कदमकुआं थाने की पुलिस ने कुछ स्नैचरों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन घटनाएं रुक नहीं रही हैं.

2 अप्रैल: अटल पथ पर मोहनपुर की सोनमती देवी से.

4 अप्रैल: सचिवालय थाना क्षेत्र में रश्मि कुमारी से.

11 अप्रैल : राजीवनगर इलाके में अंजु कुमारी से.

7 मई : आशियाना-दीघा रोड में सुनीता देवी से.

10 मई : बुद्धा कॉलोनी में एसबीआइ के अधिकारी से.

12 मई : सचिवालय इलाके में एसबीआइ कर्मी से.

16 मई : बोरिंग रोड में मीना देवी से.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version