23 में से 12 आइआइटी ने बंद किये ब्रांच चेंज के ऑप्शन

देश के लाखों स्टूडेंट्स हर वर्ष जेइइ एडवांस्ड के रिजल्ट के आधार पर टॉप-7 आइआइटी में लोअर ब्रांच लेकर ब्रांच अपग्रेड करने का सपना लेकर प्रवेश लेते हैं.

By ANURAG PRADHAN | June 9, 2025 7:04 PM
an image

संवाददाता, पटना देश के लाखों स्टूडेंट्स हर वर्ष जेइइ एडवांस्ड के रिजल्ट के आधार पर टॉप-7 आइआइटी में लोअर ब्रांच लेकर ब्रांच अपग्रेड करने का सपना लेकर प्रवेश लेते हैं. लेकिन गत कई वर्षों में कई शीर्ष आइआइटीज ने ब्रांच चेंज के विकल्प को बंद कर दिया है. इस वर्ष 12 आइआइटी, जिनमें मुंबई, मंडी, खड़गपुर, हैदराबाद, मद्रास, पटना, धनबाद, वाराणसी, जम्मू व धारवाड़ आइआइटी ऐसे हैं, जिन्होंने ब्रांच चेंज का विकल्प बंद कर दिया है. इसके अतिरिक्त 11 आइआइटी, जिनमें दिल्ली, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, गांधीनगर, रूड़की, रोपड़, भिलाई, गोवा, पलक्कड़ व तिरुपति ने अब भी ब्रांच चेंज के विकल्प को रखा हुआ है. इसी प्रकार 32 एनआइटी में से 11 एनआइटी ने ब्रांच चेंज का विकल्प दिया हुआ है, जिनमें जालंधर, भोपाल, अगरतला, दुर्गापुर, गोवा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, उत्तराखंड व नागपुर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 21 एनआइटी में प्रमुख एनआइटी जयपुर, इलाहाबाद, कालीकट, सूरतकल, कुरुक्षेत्र, तिरछी, वारंगल, सूरत जैसे एनआइटी ने ब्रांच चेंज के विकल्प को हटा दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version