Patna News : तीन दोस्तों के साथ नहाने गया 12 वर्षीय छात्र गंगा नदी में डूबा, मौत
एनआइटी घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गये सातवीं के छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. घर से वह किलकारी में क्लास करने के लिए निकाला था.
By SANJAY KUMAR SING | May 3, 2025 2:02 AM
संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली स्थित देवी स्थान के पास रहने वाले 12 वर्षीय छात्र शुभम कुमार की एनआइटी घाट पर डूबने से जान चली गयी. दो भाइयों में छोटा शुभम वहीं के निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था. स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गया. एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. पीरबहोर थाने की पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और बेटे को देख दहाड़ मार-मार कर रोने लगे. शुभम के पिता संतोष प्रसाद मेस चलाते हैं.
तीन दोस्तों के साथ नहाने गया 12 वर्षीय छात्र डूबा, मौत
परिजनों ने बताया कि शुभम घर से यह कहकर निकला था कि वह किलकारी में क्लास करने जा रहा है. इसके बाद वह तीन दोस्तों के साथ एनआइटी चला गया. वहीं पर गंगा में स्नान करने लगा. जैसे ही शुभम डूबने लगा तीनों दोस्त गंगा से निकल भाग गये. स्थानीय लोगों ने देखा और बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक छात्र डूब गया. सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंच गयी. एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.