राज्य के 15 नगर निकायों को जल्द मिलेंगे स्थायी प्रशासनिक भवन

राज्य के 15 नगर निकायों को जल्द मिलेंगे स्थायी प्रशासनिक भवन

By Mithilesh kumar | April 29, 2025 6:58 PM
an image

संवाददादाता, पटनानवगठित नगर निकायों में अब किराए या अस्थायी भवनों से निजात मिलने वाली है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 120 नये नगर निकायों में से 15 नगर निकायों में स्थायी प्रशासनिक भवन निर्माण का आदेश जारी कर दिया है. इससे इन क्षेत्रों में नगर सरकार का संचालन अधिक व्यवस्थित और सुचारू ढंग से हो सकेगा. इन 15 नगर निकायों में से तीन पुराने नगर परिषद, तेघड़ा, बलिया और शिवहर भी शामिल हैं, जहां अब तक अपना स्थायी कार्यालय भवन नहीं था. बाकी 12 नए नगर पंचायतों में प्रशासनिक भवनों का निर्माण पहली बार किया जाएगा.विभाग ने स्पष्ट किया है कि नगर निकायों का सुचारु संचालन स्थायी भवनों के बिना संभव नहीं. जिन निकायों के कार्यालय अभी सामुदायिक भवन, किसान भवन, प्रखंड कार्यालय या किराए के मकान में संचालित हो रहे हैं, उन्हें भूमि चयन कर अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है.

कहां बनेंगे नए भवन

मंत्री का बयानयह पहल शहरी विकास की दिशा में बड़ा कदम है. सभी नए नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे भूमि विवरणी, नजरी नक्शा और अनापत्ति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version