संवाददाता, पटना श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़ कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ा कर पांच मिनट और सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. कब और कहां से चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल : 11 जुलाई से 08 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी. यह ट्रेन जयनगर से 22:00 बजे खुलकर अगले दिन 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल : 12 जुलाई से 09 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शनिवार व सोमवार को आसनसोल से 13:00 बजे खुल कर अगले दिन 04:20 बजे जयनगर पहुंचेगी. 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल: 13 जुलाई से 10 अगस्त तक हर रविवार को चलेंगी. ये दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी के समय व ठहराव के अनुसार चलेंगी. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल : 11 जुलाई से 09 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार व बुधवार को आसनसोल से 17:00 बजे खुल कर रात 01:30 बजे पटना पहुंचेगी. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल : 12 से 10 अगस्त तक शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को पटना से 02:50 बजे खुल कर 10:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल : 09 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन बढ़नी से 17:30 बजे खुल कर अगले दिन 13:00 बजे देवघर पहुंचेगी. 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल : 10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 18:45 बजे खुल कर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें