जल-जीवन-हरियाली योजना से 17 हजार से अधिक को मिला रोजगार

जल-जीवन-हरियाली योजना से 17 हजार से अधिक को मिला रोजगार संवाददाता4पटनाजल-जीवन-हरियाली योजना सभी प्रखंडों में शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पौधारोपण, जलस्रोतों की खोज, आहर-पइन की साफ-सफाई आदि कार्य शुरू हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2020 11:31 PM
feature

पटना जिला : जल-जीवन-हरियाली योजना से 17 हजार से अधिक को मिला रोजगार संवाददाता4पटनाजल-जीवन-हरियाली योजना सभी प्रखंडों में शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पौधारोपण, जलस्रोतों की खोज, आहर-पइन की साफ-सफाई आदि कार्य शुरू हो चुके हैं. फिलहाल 484 कार्य शुरू किये जा चुके हैं और इनमें 17,062 मजदूरों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत अन्य कार्य भी जल्द शुरू किये जायेंगे और इससे हजारों श्रमिकों को रोजगार दिया जा सकेगा. साथ ही मनरेगा के तहत 95 से अधिक पंचायतों में कार्य शुरू किये गये हैं, जिसमें हजारों मजदूरों को रोजगार मिल चुका है. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के 1843 वार्ड में काम पूरा किया जा चुका है और 1006 वार्डों में कार्य चल रहा है. इस योजना से भी कई श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version