पटना . बिहार में लगभग 18 लाख नयी और पुरानी गाड़ियों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाया है. परिवहन विभाग के निर्देश पर जिलों में अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी पुरानी गाड़ियां धड़ल्ले से बिना नंबर प्लेट लगाये चल रही हैं. विभाग के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे से गाड़ियों की निगरानी हो रही है. वहीं, ऑनलाइन चलान भी कट रहे हैं,पर जिन गाड़ियों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, उन गाड़ियों को कैमरा रीड नहीं कर पाता है.
संबंधित खबर
और खबरें