पत्नी-बच्चे को बंधक बना अस्पताल मालिक के घर से बीस लाख की चोरी

patna news: पटना सिटी. गुलेल गिरोह के आठ बदमाशों ने निजी अस्पताल संचालक के घर पर लगभग बीस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला स्थित आदर्श काॅलोनी इ सेक्टर में सोमवार की देर रात घटी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 6, 2025 12:48 AM
an image

पटना सिटी

फ्रिज के अलार्म से खुली पत्नी की नींद

निजी अस्पताल संचालक अमित रंजन ने बताया कि राजेंद्रनगर कंकड़बाग स्थित मेडी प्वाइंट हॉस्पिटल संचालित करते हैं. रात पत्नी जूली का फोन आया कि दरवाजा बाहर से बंद है. कमरे में जूली बेटा आरविक व नौ वर्ष की बेटी आरुषि थी. इसी दौरान फ्रिज में लगा अलार्म बजा, उठी तो पाया की दरवाजा बंद है. पीड़ित ने बताया कि कैमरे में दिख रहा है कि पार्किंग वाले क्षेत्र से रात डेढ़ बजे खिड़की के रास्ते आठ की संख्या में रहे चोर प्रवेश करते हैं. चोरों के हाथ में गुलेल था और कपड़ा धोने वाली थापी, इसमें कुछ मास्क लगाये थे. चोर ढाई बजे घर से निकले.

पीछे पार्किंग से खिड़की काट घर में घुसे

पीड़ित ने बताया कि चोर यूपी के लखनऊ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत वरीय शाखा प्रबंधक बड़े भाई रंजीत कुमार रंजन के कमरे की खिड़की का ग्रिल व जाली काटकर घर में घुसे. उनके आलमीरा में लॉकर तोड़ कर सात लाख के जेवरात व दूसरे आलमीरा से मां बसंती देवी के आलमीरा से ढाई लाख के जेवरात व साठ हजार रुपये निकाल लिया. इसके बाद छोटे भाई नौ सेना में अधिकारी आलोक रंजन के कमरे में आकर आलमीरा में रखे चार लाख रुपये से अधिक की जेवरात और तीन लाख रुपये की चोरी कर ली. नेवी में अधिकारी भाई को राष्ट्रपति से मिले प्रोत्साहन पत्र व अन्य दस्तावेज भी चोर ले गये. ट्रंक में रखे कपड़े को बिखेर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version