7 से हृदय रोग से बचाव को जुटेंगे 200 से अधिक कॉर्डियोलॉजिस्ट

बिहार इंटरवेंशनल काउंसिल 2025 का तीसरा वार्षिक सम्मेलन आगामी सात जून से शहर के गांधी मैदान स्थित एक होटल में आयोजित किया जायेगा.

By DURGESH KUMAR | June 7, 2025 12:58 AM
an image

संवाददाता, पटना

बिहार इंटरवेंशनल काउंसिल 2025 का तीसरा वार्षिक सम्मेलन आगामी सात जून से शहर के गांधी मैदान स्थित एक होटल में आयोजित किया जायेगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बिहार के अलावा देश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट शिरकत करेंगे और हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे. इसकी जानकारी को लेकर शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें आयोजन सचिव डॉ आशीष कुमार झा व आयोजन के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में जापान के प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रायूजो हायसी व हारूकी मियाजवा शामिल होंगे. इसके अलावा हैदराबाद के डॉ सी नरसिम्हन, सीएमसी वेल्लोर से डॉ जॉन रोशन जैकेब, डॉ बीजी सैमुएल्स थॉमसन व दिल्ली से डॉ विजय त्रैहान, डॉ राकेश यादव व डॉ प्रवीण चंद्रा आदि डॉक्टर शामिल होंगे. वहीं आइजीआइएमएस हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ रवि विष्णु प्रसाद ने कहा कि सात व आठ जून को इस कार्यक्रम में लाइव कार्यक्रम भी किया गया है, इसमें टेक्नीशियनों को भी शामिल किया जायेगा. इस मौके पर डॉ एसएच चटर्जी, डॉ यूएन सिंह आदि कई डॉक्टर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version